अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण सेवा संगठन आयोजित आठवा सामूहिक विवाह समारोह 2024

अखिल गुजरात हरियाणा गौड़ ब्राह्मण सेवा संगठन अगले साल 14 फरवरी 2024 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है । सामूहिक विवाह स्थल को लेकर अंतिम घोषणा गुजरात सेवा संगठन की प्रदेश कोर कमेटी और प्रदेश संगठन की खेड़ा जिले में हुई बैठक में की गई है। नडियाद-कपड़वंज रोड स्थित लाभपुर गांव में समूहव विवाह का कार्यक्रम होगा। जलाराम आश्रम मानव सेवा ट्रस्ट की धर्मशाला एवं परिसर लाभपुर गांव के बस स्टेशन के सामने स्थित है। जहां समाज के वरिष्ठजनो एवं प्रदेश कमिटी के उपस्थित सदस्योने ट्रस्टियों के साथ बैठक कर समूह विवाह के लिए जगह फाईनल निर्धारित कर ली है और ट्रस्ट के परिसर-धर्मशाला के लिए कुछ पैसे भी जमा करवा दिए है। डाकोर से लाभपुरा गांव 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,जबकि नडियाद से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है , कपडवंज से 20 किलोमीटर और अहमदाबाद से 72 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. दिवाली के बाद समूह विवाह की समिती गठित कर दी जाएगी. फिलहाल समूह विवाह में शामिल होनेवाले वर-वधु के परिवारजनो को संजय पंडित, प्रदेश अध्यक्ष, गुजरात सेवा संगठन कार्यालय, डाकोर से संपर्क करना होगा अथवा गुजरात सेवा संगठन के प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, दहेगाम का संपर्क करना होगा. आगे की रुपरेखा दिवाली के बाद तय की जाएगी और समाजबंधुओ से साझा कर दी जाएगी ऐसा समाज की एक सूची में बताया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले सामूहिक विवाह का स्थान पाटण में तय किया गया था..लेकिन जिला टीम में आम सहमति नही बन पाने की वजह से स्थान बदल दिया गया है.अब गुजरात प्रदेश सेवा संगठन सामूहिक विवाह की पूरी योजना पर काम कर रहा है।

Facebook

Copyright 2023 अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण | Designed By MICE IDEAS