8 जनवरी 2023 रविवार के दिन साबरकांठा-अरवल्ली जिला संगठन की प्रथम कमिटी की बैठक हुई, मोडासा में आयोजित इस मीटींग के आयोजन में विनोदभाई(शामलाजीवाले)ने सहयोग दिया था | जिला संगठन के अध्यक्ष चंद्रेशभाई शर्मा(चोरीवाड) और जिला उपाध्यक्ष राजुभाई शर्मा(रणासण) कि विशेष उपस्थिति में जिला संगठन के सभी कमिटी के सदस्योने बैठक में हिस्सा लिया...बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर समुदाय के सदस्यों के साथ विचार-मंथन कर आपसी संबंधों में सौहार्द व मधुरता लाने का प्रयास किया जाए। जिस में जिला स्तर पर वर्ष में होनेवाले सामाजिक कार्यक्रमो को आयोजित करना, जिला स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम करना, 25 जनवरी से पहले जनगणना-मतदाता सूचि फार्म वितरण का कार्य संपन्न करना ---आदि अनेक सामाजिक कार्यक्रम बनाने के संबंध में निर्णय एवं प्रस्ताव पारित किया गया।बैठक में प्रति परिवार 2500 रुपये की वार्षिक राशि एकत्रित करने का निर्णय लिया गया।क्षेत्रीय संगठन को 1200 रुपये प्रति परिवार सदस्यता शुल्क के रूप में देने तथा 1300 रुपये जिला कोष बनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिला संगठन समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला संगठन की यह तत्परता बहुत ही सराहनीय है.. क्योंकि समिति बनने और शपथ लेने के बाद समिति के कार्यो और बैठकों के आयोजन पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है..साबरकांठा-अरावली जिला कमिटी ने साबित कर दिया है कि हम न केवल उत्साही हैं बल्कि सक्रिय रूप से काम करने और रुचि के साथ योजना बनाने के लिए भी तैयार हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर इस तरह की तत्परता बनी रही तो उत्तर गुजरात का साबरकांठा-अरावली जिला सबसे उन्नत होगा।
Copyright 2023 अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण | Designed By MICE IDEAS