हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के कई युवक-युवतियां विदेश में जाकर पढ़ाई कर रहे हैं और उज्ज्वल करियर बना रहे हैं और परिवार का उत्थान कर रहे हैं.. गुजरात पत्रिका के पिछले अंक में हमने समाज के चार-पांच विद्यार्थियों के बारे में जानकारी दी थी.. जिनमें से दो कनाडा में और दो अमेरिका में पढ़ रहे हैं और सफलतापूर्वक अपने करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। इस कड़ी में हम बात करेंगे 23 वर्षीय हितेश रामकुमार शर्मा के बारे में, जो आनंद जिले के सारसा गांव के मूल निवासी हैं और फिलहाल लंदन में पढ़ रहे हैं। केजीआईटी, सावली, वडोदरा से कंप्यूटर इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद पोने दो साल से लंदन में रह रहे हैं। वहां इस्ट लंडन में स्थित ग्रीनविच यूनिवर्सिटी से साइबर सिक्योरिटी (कंप्यूटर इंजीनियरिंग) में मास्टर्स कर रहे हैं। लंदन से गुजरात समाज की पत्रिका टीम को जानकारी देते हुए हितेश शर्मा ने बताया कि यूनाइटेड किंगडम (यूके) में बड़ी संख्या में भारतीय पढ़ाई और काम करने आते हैं..हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज का कोई भी युवा स्टडी करने के उद्देश्य से लंदन आना चाहता है तो मैं उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दूंगा। इतना ही नहीं, बल्कि उन्हें रहने में भी मदद करूंगा। हितेश शर्मा कहते हैं कि फिलहाल वे आईटी मेनेजर के तौर पर एक कंपनी में कार्य कर रहे है...युवा वर्ग को कहना चाहुंगा कि अगर आपने लंदन में आईटी, नर्सिंग, मेडिकल या बिजनेस मैनेजमेंट जैसे कोर्स किए हैं तो आपको यहां बहुत फायदा होगा. इतना ही नहीं, अगर आप यहां आकर ऐसे उच्च कोर्स करते हैं तो भी नौकरी के भरपूर अवसर हैं। यहां अनुभव सबसे महत्वपूर्ण है..शुरुआत में नौकरी पाना मुश्किल होगा लेकिन फिर सब कुछ सेट हो जाता है..अगर आप भारत से अनुभव लेकर यहां आते हैं तो आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है..लंदन में नौकरी के लिए जरूरी है अंग्रेजी का ज्ञान , उच्च शिक्षा या कौशल होना चाहिए। अगर आप मल्टी-टास्क बनकर यहां आते हैं तो आपको यहां सेट होने में कोई दिक्कत नहीं होगी..हितेश शर्मा के पिता रामकुमार हरस्वरूप शर्मा वर्षों से सारसा गांव में डेयरी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। जबकि मां ज्योतिबेन शर्मा गृहिणी हैं..ग्रीनविच यूनिवर्सिटी की बात करे तो खास बात यह है कि हैरी पॉटर और स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 की बोलीवुड फिल्म की शूटिंग ग्रीनविच यूनिवर्सिटी में ही की गई थी।
Copyright 2023 अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण | Designed By MICE IDEAS