अहमदाबाद महिला समिति की ओर से हरियाली तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया

रिपोर्ट नैना शर्मा, अहमदाबाद :  20 अगस्त 2023 रविवार के दिन अहमदाबाद महिला समिति द्वारा हरियाली तीज का पर्व मनाया गया, मणिनगर के उत्तम नगर गार्डन में सभी महिलाओने मिलझुलकर हरियाली तीज के झूलो का आनंद लिया, इस दौरान अंताक्षरी गेम और ढोलक के ताल पर डान्स करके इस पर्व को यादगार बनाया, आनेवाले दिनो में महिला कार्यक्रमो को लेकर विस्तृत चर्चा भी की.हिंदू पंचांग के अनुसार हरियाली तीज प्रत्येक साल सावन माह की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल 19 अगस्त को हरियाली तीज का व्रत रखा गया. हरियाली तीज सुहागिनों के लिए खासा महत्वपूर्ण पर्व है. इस पर्व में महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव और माता पर्वती की पूजा करती हैं. साथ ही कुंवारी कन्या भी मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती हैं. धार्मिक मान्यताओ के अनुसार, इस दिन पूजा-पाठ के बाद जो व्रती दान करती हैं, उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है. ऐसा भी माना जाता है कि मां पार्वती की तपस्‍या से प्रसन्‍न होकर भगवान शंकर ने श्रावण मास के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया को मां पार्वती से विवाह किया.इस लिए हरियाली तीज का दिन बेहद खास होता है.

Copyright 2023 अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण | Designed By MICE IDEAS