नाम - संजय पंडित
उंमर - 55 वर्ष
गौत्र - बंदावला
पता - डाकोर, जि.खेडा
जवाब - 11 अक्तूबर 2022 के दिन डाकोर में गुजरात से समाजबंधुओ की मीटिंग में सर्वसहमति से मुझे प्रदेश अध्यक्ष के लिए मनोनीत किया गया था..बाद में 13 नवम्बर 2022 को कठलाल में ढाई हजार समाजबंधुओ के बीच घोषणा हुई थी। इसके लिए में सभी समाजबंधुओ का आभारी हूं..हमने टीम गुजरात का संगठन तैयार कर लिया है..जम मुझे समाजने दायित्व दिया है तो पहले ही दिन से में समाज के लिए कार्यक्रमो और विकासकामो की रुपरेखा तैयार कर रहा हूं..फिलहाल प्रदेश संगठन का पंजीकरण करवाने का काम अंतिम चरण में है..उसके बाद हम सामाजिक कार्यक्रमो को समाजबंधुओ के लिए तैयार करेंगे..इसके लिए हम जल्द ही नई टीम के साथ बैठक करनेवाले है...हमारी उर्जावानी टीम है..जिस में हमने सभी को शामिल किया है..सबका सहयोग मिल रहा है..
जवाब - गुजरात में धर्मशाला बनाने के लिए हम प्रायोरिटी में काम कर रहे है..हम डाकोर या उसके आसपास जमीन तलाश रहे है..पंजीकरण होने के बाद हम धर्मशाला का काम जल्द ही पूरा करेंगे..क्युकी समाज के कार्यक्रमो के लिए प्रदेश संगठन की एक धर्मशाला होनी बेहद जरुरी है..इस बात को में मानता हू..हमारी नई टीम के बारे में समाजबंधुओ को पता है..सबको मेसेज भी शेयर किए जा चुकै है..धर्मशाला के लिए जरुरी फंड देने के लिए कई समाजबंधुओ तैयार है..हम अच्छी जमीन की खोज में है..जैसे ही जमीन मिलेगी तो हम इसकी सूचना भी समाजबंधुओ को त्वरित देंगे..पंकजजी को हम प्रदेश के हर कामो का ब्यौरा देते है..ताकि वह शानदार तरीके से समाजबंधुओ को बात पहुंचाते है..जब समाज के लिए कुछ अच्छा होता है तो हर कोई मदद करने के लिए आगे आता है..हम वह समय भी लायेगे...
जवाब - हा ..हमने प्रदेश की टीम गठित कर ली है..सभी जिले से हमने नाम अपनी टीम में शामिल किए है...जल्द ही हम नई टीम के साथे पहली बैठक करेंग...तारीख तय हो रही है..जैसे ही तारीख तय होगी हम समाजबंधुओ को सूचित करेंगे...बैठक में क्या क्या प्रस्ताव रखे जायेंगे यह नई टीम के साथ मिलकर तय करेंगे..लेकिन इतना तय है कि प्रदेश संगठन सक्रियता से काम करेंगा...
जवाब - हम राष्ट्रीय महासभा के बारे में कुछ कहना नही चाहते..उन्होने अपना फैसला लिया और गुजरात के लोगोने अपना फैसला लिया...मुझे अब उनसे कोई शिकायत नही है..पुरानी बातो को अब फिरसे कुरेदा सही भी नही है..महासभा चाहती तो मसला हल हो सकता था..लेकिन अब हम समाज के लिए काम करना चाहते है..उलझनो में उलझना नही चाहते...किसी को राजनीती करनी हो तो करे..हम अब काम करेंगे..समाज को एक करेंगे...
जवाब - गुजरात प्रदेश के संगठन की हमारी टीम अब ग्रुपो में नही रहनी चाहिए..सिर्फ हरियाणा गौड ब्राह्मण समाज गुजरात संगठन एक होना चाहिए..युपी-राजस्थान ग्रुप ऐसा नाम जब लिया जाता है तो अच्छा नही लगता..हम यह भेदभाव को दूर करेगे...दोनो राज्य के लोग समाज के लोग है..इसे प्रांतवाद में नही बांटना चाहिए...समाज एक है..और समाज के सभी लोग हमारे है..यही भावना रहेगी...
पत्रकार पंकज शर्मा के साथ हुई बातचीत के अंश
Copyright 2023 अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण | Designed By MICE IDEAS