हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज में सभी जिलों में जिला संगठन व जिला युवा संगठन बनाने का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है.. इसमें उत्तर गुजरात के पाटन गांधीबाग में पाटन-बनासकांठा जिला युवा संगठन के गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमें मयूरकुमार भगवानदास शर्मा को अध्यक्ष व नीलेशकुमार मुकेशभाई शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया।उपस्थित युवाओं की सहमति से महामंत्री, कोषाध्यक्ष व संगठन मंत्री जैसे अन्य पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई। जगदीश शर्मा ने कार्यक्रम प्रबंधन और समाज के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी के बारे में ज्ञान और जानकारी दी। युवाओं को व्यसनों से बचाने के लिए श्री रामभाई और जगदीशभाई ने पाटन बनासकांठा जिले में अगले एक महीने के लिए नशामुक्ति कार्यक्रम की घोषणा की। चल रहे कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्राजी व राजेंद्रभाई शर्मा ने पान मसाला की लत छोड़ने का एलान किया... गौरतलब है कि लगभग सभी जिलों में संगठन बन चुके हैं..खेड़ा व वडोदरा जिले में अभी तक युवा संगठन नहीं बना है.. इस संबंध में प्रदेश संगठन से ज्ञात हुआ है कि जिलों में लगातार संपर्क बना हुआ है और सांगठनिक ढांचा तैयार करने का काम चल रहा है.
हमारा समाज प्रगतिशील बने यही उम्मीद के साथ - जय समाज
हरियाणा गौड ब्राह्मण समाज - गुजरात प्रदेश
प्रेसनोट : पंकज शर्मा
Copyright 2023 अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण | Designed By MICE IDEAS