वडोदरा : विनीत शर्मा(बंदावला) बने एमबीबीएस डॉक्टर

यह सच है कि हमारे समाज में अब लोग शिक्षा के महत्व को समझने लगे हैं। अब समाज के युवा सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी भी करते हैं, इतना ही नहीं बल्कि उच्च शिक्षा हासिल कर अपना उज्ज्वल करियर भी बना रहे हैं। डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, व्यवसायी, पत्रकार, पुलिस अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति कर रहे हैं और समाज को गौरवान्वित कर रहे हैं। समाज में एक के बाद एक समाज के सदस्य डॉक्टर बनने के लिए आगे आ रहे हैं। और कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारे समाज के लोगों को यह जानकर खुशी होगी कि वडोदरा के विनीत शर्मा एमबीबीएस डॉक्टर बन गए हैं।


वडोदरा के विनीत परेशभाई शर्मा (बंदावला) ने हाल ही में एमबीबीएस पूरा किया है। वह सूरत के स्मीमेर हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रहे हैं। मार्च 2024 में इंटर्नशिप पूरी होने के बाद विनीत शर्मा उच्च शिक्षा हासिल करने और एमडी बनने के लिए NEET-PG परीक्षा देना चाहते हैं। विनीत शर्मा का कहना है कि मैं सर्जरी विभाग में एमडी बनने के लिए पढ़ाई करने जा रहा हूं। मैं अब एमबीबीएस डॉक्टर बन गया हूं. लेकिन उससे आगे एमडी बनने के लिए और मेहनत करूंगा। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं समाज को भी लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न शिविरों के माध्यम से सेवाएं प्रदान करूंगा। मैं सिर्फ कमाने को ही नहीं बल्कि समाज की सेवा करने को भी प्राथमिकता दूंगा। अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण सेवा संगठन एवं गुजरात पत्रिका टीम की तरफ से विनीत शर्मा को उज्ज्वल करियर की शुभकामनाएं, एक सफल एमडी डॉक्टर बनकर समाज की मदद करने की आपकी इच्छा और सेवा की सराहना करते हैं। हम विनीत शर्मा को सेवा समर्पित डॉक्टर के रूप में देखने की उम्मीद कर रहे हैं। गौरतलब है कि विनीत शर्मा एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान लगातार चार साल तक कॉलेज में टॉपर रहे हैं. अपनी कड़ी मेहनत और अथक प्रयास से उन्हें स्वर्ण पदक भी प्राप्त हुए हैं। जय समाज-जय परशुराम


Facebook

Copyright 2023 अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण | Designed By MICE IDEAS