हरियाणा गौड ब्राह्मण समाज-गुजरात प्रदेश के समाजबंधुओ के सहयोग एवं प्रेरणा से प्रदेश की सर्वप्रथम पत्रिका लॉन्च हुई है जिसका नाम है हरियाणा गौड ब्राह्मण-गुजरात। इस पत्रिका के माध्यम से गुजरात का कोई भी समाजबंधु समाज की सकारात्मक खबर को पत्रिका के लिए भेज सकेगा। विजयकुमार छत्रपाल शर्मा(चोरीवाड) एवं कमलेश शर्मा(पनवाडिया) के सहयोग एवं प्रेरणा से इस पत्रिका को शरु किया गया। अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण सेवा संगठन की डाकोर में हुई बैठक में पत्रिका शुरु करने का फैसला लिया गया था। उसके बाद विजयकुमार शर्माने इस पत्रिका के तंत्री के रुप में सेवा देना का प्रस्ताव रखा था जो सर्वसहमति से पारित हुआ था। उसके बाद पत्रकार पंकज शर्माने इस पत्रिका में खबरो को सजाने और समाजबंधुओ की हर अपडेट को पत्रिका में समाविष्ट करने के लिए पहल की थी। दोनोने मिलकर सहतंत्री की खोज भी शुरु की। जिसमें गुजरात से कमलेशजी शर्माने सहतंत्री के रुप में पत्रिका टीम में जुडने की ईच्छा दर्शाई थी। एडिटोरियल टीम एवं प्रबंधक संपादक के रुप में पंकज शर्माने पत्रिका की जिम्मेदारी संभाली। और 16 जून 2023 को आणंद के लोकसभा सांसद मितेशभाई पटेल के द्वारा पत्रिका का सफल लॉन्चिग कार्यक्रम गठित किया गया था।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण सेवा संगठन के अध्यक्ष संजयजी पंडितने बातचीत का दौर शुरु किया। पंकज शर्माने जॉन वाईज पत्रिका टीम को गठित करने का फैसला लिया जिसके बाद उत्तर गुजरात, दक्षिण गुजरात , मध्य गुजरात और अहमदाबाद-गांधीनगर से 3-3 सदस्यो को पत्रिका टीम में शामिल किया गया। अब जल्द ही पत्रिका लोगो के पास पहुंचेगी। पत्रिका को देखने के बाद समाजबंधुओ के काफी सकारात्मक फिडबैक मिलना शुरु हो गया है।
Copyright 2023 अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण | Designed By MICE IDEAS