वडोदरा से पंडित देवांगभाई जीग्नेशकुमार को गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12 (विज्ञान स्ट्रीम) की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली है..देवांग पंडित के 12वी सायन्स बोर्ड में 95.11 पर्सेन्टाईल आए है..JEE मेईन्स परीक्षा में 93.67 पर्सेन्टाईल आए है..गुजकेट में 92.37 पर्सेन्टाईल आए है..डोदरा की समा-सावली रोड स्थित जय अंबे स्कुल में पढाई कर परिवार के साथ साथ स्कुल परिवार का भी गौरव बढाया है..
उधर वडोदरा से जुही संजय शर्माने भी गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12 (विज्ञान स्ट्रीम) की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली है..जुही शर्मा के ओवरओल पर्सेन्टाईल 84.98% आए है...दोनो ही छात्रो को हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज - प्रदेश संगठन की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं अभिनंदन दिए जा रहै है...
अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण सेवा संगठन के अध्यक्ष संजय पंडित और उनकी टीमने 12वी सायन्स बोर्ड की परीक्षा पास करनेवाले सभी छात्रो को अभिनंदन एवं बधाई दी है..
Copyright 2023 अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण | Designed By MICE IDEAS