हरियाणा गौड ब्राह्मण समाज गुजरात प्रदेश में युवा अपनी शिक्षा और कर्तव्यों के प्रति काफी जागरूक हो गए हैं। 2 मई 2023 गुजरात बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुए जिसमें हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के वड़ोदरा की बेटी ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। वाघोडिया रोड, वडोदरा से विपुलभाई गोपालदास शर्मा की बेटी ट्वींकल शर्माने 92.35 पर्सेन्टाईल रेन्क हांसल कर परिवार का गौरव बढाया है। ट्वींकल शर्माने बताया कि वह वडोदरा के मकरपुरा स्थित फिनिक्स स्कुल में पढाई कर रही है। वह नीट की परीक्षा देने वाली है। वह एमबीबीएस कर डॉक्टर बनना चाहती है । इसके लिए वह पिछले कई दिनों से कड़ी मेहनत कर रही है और अपने शौक को छोड़कर पढ़ाई और अपने करियर को उज्ज्वल बनाने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि रोजाना पांच से छह घंटे पढ़ाई, समय का सदुपयोग, रोजाना रिवीजन के चलते सफलता मिली है..उनकी दादी निशा शर्मा ने हमेशा उनका ध्यान रखा..उनके उठने के समय, नाश्ते के समय और स्वास्थ्य रखरखाव आदि का ध्यान रखा। ट्विंकल ने कहा कि फीनिक्स स्कूल के हिरेन सर, मुकेश सर ने बहुत सहयोग दिया.. जिसके कारण मैं यह परिणाम प्राप्त कर पाई. माता-पिता का भी बहुत सहयोग रहा.. वह हंमेशा मुझे पढाने के लिए प्रेरित करते रहे है..परिवार में एक बहन और दो भाई भी है...पिता विपुलभाई गोपालदास शर्मा कैटरिंग का बिजनेस करते हैं। वे अपनी बेटी को शिक्षित और आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं..उनका भरोसा है कि उनकी बेटी एक दिन एक निश्चित मुकाम हासिल करेगी। हरियाणा गौड ब्राह्मण समाज गुजरात प्रदेश के समाजबंधुओ की तरफ से ट्वींकल को अपनी सफलता के लिए शुभकामनाए दी जा रही है। जब कोई बेटा या बेटी समाज में उच्च स्थान प्राप्त करता है या उच्च शिक्षा के लिए प्रयास करता है, तो यह समाज के लिए गौरव का अवसर बन जाता है.. क्योंकि एक शिक्षित व्यक्ति अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी प्रशिक्षित करता है। और इससे आनेवाले समय में समाज का भी उत्थान होता है।
गौरतलब है कि कक्षा 12 (विज्ञान स्ट्रीम) वर्ष 2023 का बोर्ड परिणाम घोषित कर दिया गया है। बोर्ड रिजल्ट के साथ ही गुजरात परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है। 12वीं साइंस का कुल 65.58 फीसदी रिजल्ट घोषित किया गया है. ए ग्रुप में 72.27 फीसदी और बी ग्रुप में 61.71 फीसदी। सबसे ज्यादा 90.41 फीसदी रिजल्ट के साथ हलवद(सुरेन्द्रनगर) सेंटर पहले और लिमखेड़ा सेंटर का रिजल्ट सबसे कम 22 फीसदी रहा है। सबसे ज्यादा 83.22 फीसदी रिजल्ट के साथ मोरबी जिला पहले स्थान पर है। गुजराती मीडियम का 65.32 फीसदी और अंग्रेजी मीडियम का 67.18 फीसदी रिजल्ट रहा है. पिछले साल की तुलना में इस साल रिजल्ट में 6.44 फीसदी की कमी आई है।
Copyright 2023 अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण | Designed By MICE IDEAS