हुनर आपका , मंच हमारा अभियान अंतर्गत प्रतिभा खोज अभियान को मिली गति


पाटण की महिमा शर्मा ने डिजिटल माध्यम से जीवन शैली, आध्यात्मिकता, मानसिक शांति और स्वास्थ्य सहित विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक अंतर्दृष्टि देने के लिए शुरू किया एक यूट्यूब चैनल

हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज गुजरात क्षेत्र के सामाजिक मंच फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप, यूट्यूब के माध्यम से हमने एक अभियान शुरू किया है..जिसका नाम है.."हुनर आपका , मंच हमारा"..जिसका उद्देश्य समाज की प्रतिभा को बढ़ावा देना है। हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज गुजरात क्षेत्र के युवक और युवतियां कई रचनात्मक और अभिनव विचारों के माध्यम से समाज के लिए एक नया भविष्य गढ़ रहे हैं। समाज में सूचनाओं का आदान-प्रदान बढ़ रहा है और गुजरात के कोने-कोने से कौशल और प्रतिभा को भी महत्व दिया जा रहा है। टैलेंट हंट की इस कड़ी में पाटण से एक प्रतिभा मिली है, जिसका नाम है महिमा जगदीश प्रसाद शर्मा...जिसने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है..और समाज के लोगों को जिंदगी आसान बनाने के तरीकों की जानकारी दे रही है..यह एक सच्चाई है कि हमारे समाज में प्रतिभा की कमी नहीं है.. लेकिन इसके लिए एक उचित मंच की जरूरत है.. और हुनर ​​आपका, मंच हमारा अभियान इसका एक हिस्सा है।

पाटण से महिमा शर्माने बातचीत में बताया कि बदलते समय के साथ साथ समाज में आपसी संबंधो में सुधार भी बेहद जरुरी है..इसलिए मुझे विचार हुआ कि इस पर मुझे कुछ करना चाहिए..जिस में लोगों की जीवनशैली को सामान्य कैसे रखें, स्वास्थ्य का कैसे ध्यान रखें?, समाज में रिश्तों को कैसे सुरक्षित रखें? और मन को अध्यात्म की ओर कैसे मोड़ें? मैं इन विषयों पर नए वीडियो बना रही हूं। लोग अपने जीवन में कैसे चेन्ज ला सकते है वह उन्हे हमारे वीडियो के माध्यम से जानकारी मिलेगी..में चाहती हूं कि हरियाणा गौड ब्राह्मण समाज के समाजबंधुओ मेरी युट्युब चैनल को लाईक एवं सबस्क्राईब करके मुझे प्रोत्साहित करे..ताकि में ज्यादा से ज्यादा वीडियो बना सकूं..महिमा शर्मा स्वयं इंजीनियर(इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) है..और वह समाज के लिए कुछ करना चाहती है..इसलिए उन्होने युट्युब चेनल शुरु किया है..

श्री हरियाणा गौड ब्राह्मण समाज-प्रदेश संगठन की पूरी टीम की महिमा शर्मा के इस डिजिटल इनोवेशन की सराहना करती है..और कामना करती है कि आपको एक YouTuber के रूप में प्रसिद्धि मिले, हम आशा करते हैं कि आप आने वाले दिनों में समाज को और अधिक रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते रहेंगे

Youtube

Facebook

Twitter

Copyright 2023 अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण | Designed By MICE IDEAS