गुजरात में पहली बार जागरुक महिला टीम द्वारा सम्मेलन का आयोजन हुआ

श्री हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज - वड़ोदरा जिले की सक्रिय महिलाओ की टीम के द्वारा संमेलन आयोजित किया गया। जिसमें वड़ोदरा जिले की जागृत महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम के सुंदर संचालन से अभिभूत हो गईं। वडोदरा से सहभागी हुई महिलाओ ने बताया कि महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए संमेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में इन चार मुद्दों पर विचार विस्तार से चर्चा की 1. महिला संगठन को कैसे बढ़ाया जाए 2. 12 महीनों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में की रूपरेखा और किन-किन त्योहारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होना चाहिए 3. एजुकेशन हेल्थ और साथ में जिन जिन महिलाओं में हुनर है उस हुनर को वेल्थ में कैसे परिवर्तित कर सकते हैं और समाज के ही लोग उनके व्यापार को और उनके काम को कैसे बढ़ा सकते हैं उस पर विस्तार से चर्चा की 4. समाज क्या होता है और समाज मैं बच्चों के लिए अलग से काउंसलिंग प्रोग्राम होना चाहिए उसके बारे में चर्चा की। गौरतलब है कि गुजरात के किसी जिले में पहली बार जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में 85 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और महिलाओं के भविष्य के कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेने की इच्छा व्यक्त की। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन मनीषा शर्मा ने किया।

Youtube

Facebook

Copyright 2023 अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण | Designed By MICE IDEAS