हिंमतनगर के बलोचपुरा में साबरकांठा-अरवल्ली जिला संगठन द्वारा भव्य क्रिकेट टुर्नामेन्ट का हुआ समापन, विजेता टीम को मीली ट्रोफी

फाईनल मैच में मदनलाल टीमने गावस्कर टीम को हराकर रोमांचक जीत दर्ज की, प्रदेश संगठन के कई सदस्योने की टुर्नामेन्ट में शिरकत

जिला अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा एवं उपाध्यक्ष राजुभाई शर्मा के नेतृत्व में भव्य टुर्नामेन्ट आयोजन को उपस्थित सभी सदस्योने खूब सराहा

हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज संगठन में फिलहाल एक शानदार क्रिकेट मैच का रोमांच देखने को मिला है। अहमदाबाद-गांधीनगर जिला के क्रिकेट टुर्नामेन्ट के साथ ही उत्तर गुजरात में साबरकांठा-अरवल्ली जिला संगठन द्वारा भी हिंमतनगर के बलोचपुरा में भव्य क्रिकेट टुर्नामेन्ट का आयोजन हुआ...12 मार्च 2023 के दिन सुबह 9 बजे से शुरु हुआ यह टुर्नामेन्ट शाम तक चला...जिस में कुल 5 टीम गठित की गई थी,..जिस में दोनो ही जिले के कुल 80 खिलाडीओने हिस्सा लिया था..इस टुर्नामेन्ट को देखने के लिए दोनो ही जिले से 400 से ज्यादा समाजबंधु सहभागी बने थे...

भव्य क्रिकेट कोमेन्ट्री के साथ साथ टुर्नामेन्ट का आरंभ हुआ था..जिस में सभी खिलाडीओ का जोश बेहद हाई दिखा..फाईनल मुकाबला मदनलाल टीम और सुनिल गावस्कर टीम के बीच हुआ था...जिस में मदनलाल टीम विजेता घोषित हुई...इस टीम में अखिलश शर्मा,मनोज शर्मा,धरमवीर शर्मा,देवेन्द्र शर्मा,सुरेन्द्र शर्मा,संजयकुमार शर्मा,प्रकाशकुमार शर्मा, राजु शर्मा, हेमंत शर्मा, प्रविण शर्मा, राजु शर्मा, एवं संजय शर्मा शामिल हुए थे..जब कि सुनिल गावस्कर टीम रनर-अप रही ..इस टीम में जिला अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा, संजयकुमार शर्मा,शैलेष शर्मा, सुमित शर्मा, सचिनकुमार शर्मा, दिनेशकुमार शर्मा, कमलेश शर्मा, आदेश शर्मा, जीतेन्द्रकुमार शर्मा, मोहित शर्मा, मीन्टुलाल शर्मा और कवन शर्मा शामिल हुए थे..

साबरकांठा-अरवल्ली के क्रिकेट टुर्नामेन्ट में युवाओ का उत्साह बढाने के लिए अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण सेवा संगठन के अध्यक्ष संजय पंडित, कोषाध्यक्ष सुरेश पंडित , युवा मोरचा अध्यक्ष हसमुख पंडित समेत कई सदस्य पहुंचे थे..गणमान्य महानुभाव की उपस्थिति में विजेता टीम को ट्रोफी एवं मेडल से सन्मानित किया गया था..इस टुर्नामेन्ट में दोनो जिले के समाजबंधुओने अपनी यथाशक्ति आर्थिक योगदान देकर टुर्नामेन्ट को सफल बनाया..दोपहर 12 बजे सभी समाजबंधुओने मिलकर लंच लिया और काफी मोज मस्ती की...टुर्नामेन्ट में 100 से ज्यादा महिलाए-युवतीयोने भी हिस्सा लिया और चियर्स अप किया...कार्यक्रम में सभी को आईस्क्रीम खिलाकर समारोह को संपन्न किया गया..

जिला अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा एवं उपाध्यक्ष राजुभाई शर्मा ने सभी प्रायोजकों स्पोन्सर्स का आभार व्यक्त किया। और ऐसे रचनात्मक युवा कार्यक्रमों को जारी रखने का आह्वान किया। प्रदेश संगठन की टीमने जिला अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा एवं उपाध्यक्ष राजुभाई शर्मा को सफल आयोजन के लिए बधाई दी...रचनात्मक कार्यक्रम के जरिए समाज के लोग एक मंच पर आए और सभी के चेहरों पर खुशी देखी गई। आने वाले दिनों में भी कई कार्यक्रम करने के लिए युवा और जिला संगठन तैयार हैं। जिले के समाजजन भी उत्साहपूर्वक सहयोग कर रहे हैं।

टुर्नामेन्ट के लिए स्पोन्सर्स(दाता) के नाम
टी-शर्ट के दाता - हरिओमजी शर्मा, भोलेनाथ डेरी , रोझड
ट्रोफी के दाता - श्यामबाबु शर्मा, रणासण
टोपी के दाता - राजेशभाई घासीराम शर्मा(डोभाडा)
भोजन के दाता - प्रमोदभाई शर्मा(महोर)
पानी के दाता - शंकरलाल शर्मा(हिंमतनगर)

टुर्नामेन्ट के लिए आर्थिक सहयोग देनेवाले का नाम
सुरेश पंडित , कठलाल (रु.11,000)
संजय पंडित, डाकोर (रु.5100)
छत्रपाल शर्मा, चोरीवाड (रु.5100)
शैलेशकुमार शर्मा, सलाटपुर (रु,5100)
चंद्रेशभाई शर्मा, चोरीवाड(जिला अध्यक्ष)(रु.2100)
श्रीराम भाई शर्मा, रणासण (रु.2100)
सुनिल शर्मा, हिंमतनगर (रु.2100)
कुलदीप शर्मा, शामलाजी(रु.2100)
रेवती शर्मा, हिंमतनगर(रु.2100)
कपिल देव टीम (रु.2100)
सुरेन्द्रभाई (पल्लाचर) (रु.1100)
हरेशभाई, ईडर, (रु.1100)
मनोजभाई, भिलोडा (रु.1100)
सुनिलभाई , लालपुर (रु.1100)
अजयभाई , रणासण(रु.1100)
कान्तिभाई शर्मा , पेथापुर, (रु.1100)

Copyright 2023 अखिल गुजरात हरियाणा गौड ब्राह्मण | Designed By MICE IDEAS